- कचरा वाहन में तोडफ़ोड़ कर सफाई कर्मियों को पीटा
जबलपुर,। बरेला थानांतर्गत चार दिन पूर्व कटिया घाट में सफाई कार्य करने पहुंचे वाहन चालक समेत आधा दर्जन सफाई कर्मियों के साथ मारपीट कर उनके वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले दो फरार ईनामी आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने दबोच लिया है वहीं उनका एक साथी फरार है। आरोपियों के कब्जे से एक फावड़ा, एक चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। घटना के संबंध में अति.पुलिस अधीक्षक दक्षिण डॉ. संजीव उइके व अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम आर.एस. नरवरिया ने बताया कि गत १५ मई को दोपहर १.३० बजे वाहन क्रमांक एमपी २० एनए ९७३० का चालक दीपक सफाई कर्मियों राजेन्द्र समुद्रे, नितिन, श्याम शुक्रवारे, आशीष ताम्बे, विनीत विरहा को साथ लेकर कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए कटियाघाट सफाई हेतु लाया था। जहां से सफाई करने के बाद चालक दीपक वाहन को लेकर शासकीय स्कूल कटियाघाट के सामने से वापस मोडक़र एकता मार्केट तरफ वापस सफाई कार्य करने जा रहा था। उसी समय कटियाघाट का रहने वाला नरेश भूमिया, दिन्नू चौधरी, बंटी चौधरी एक मोटरसाइकिल में सवार होकर सामने से आये। तीनों मास्क नहीं लगाये थे। वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे। तीनों बोले कचरा गाड़ी को यहां से हटाओ तभी दीपक बाल्मीक ने कहा कि गाड़ी मोड़ रहा हूं। तभी गाड़ी हटाने की बात पर तीनो वाहन चालक नरेश भूमिया से गाली गलौज करने लगे और नरेश भूमिया ने डंडे से दीपक के कंधे व पैरों में मारा। बंटी चौधरी ने फावड़ा से कचरा गाड़ी के कांच फोड़ दिए। दिन्नू चौधरी ने भी दीपक के साथ हाथापाई की। पुलिस अधीक्षक ने तीनो आरोपियों पर तीन-तीन हजार ईनाम घोषित किया। पुलिस ने बंटी चौधरी व दिन्नू चौधरी को अभिरक्षा में लिया है।