भोपाल। राजधानी के दो अलग थाना इलाकों में दहेज प्रताड़ना के मामले सामने आए हैं। पीड़िताओ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शाहजहानाबाद इलाके में रहने वाली विवाहिता ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वसीम खान से उसकी शादी साल 2012 में हुई थी। उसका पति मेडिकल स्टोर में काम करता है। विवाहिता का आरोप है, कि पति अपनी सारी कमाई अपने बड़े इमरान भाई को दे देता है, और उसके पति सहित जेठ, जेठानी उसे परिवार के खर्चे के लिए कोई रकम नहीं देते जिससे वह अपने बच्चों की परवरिश भी ठीक ढंग से नहीं कर पाती। वही आरोपी जेठ, जेठानी उसे आए दिन अपने परिजनों से खर्चे के लिए पैसे लेने के लिए झगड़ा करते रहते हैं। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही इंद्रपुरी इलाके में रहने वाली विवाहिता ने महिला थाने में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसका मायका और ससुराल इंद्रपुरी में ही है। आरोप है, कि विवाहिता का पति सूचित पाटनी, सास रेखा पाटनी, ससुर अजीत पाटनी और ननद केतकी दहेज में 10 लाख रुपए की मांग को लेकर उसे काफी समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।