नई दिल्ली । भारत में 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रीपल 1200 आरएस आगामी 28 जनवरी को लॉन्च के लिए तैयार है। कई सालों बाद कंपनी की लाइन-अप में स्पीड ट्रीपल बाइक की वापसी हो रही है। ट्रायम्फ कंपनी की तरफ से इसका पहला ग्लोबल लॉन्च 26 जनवरी 2021 को होगा। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया की तरफ से इस साल लॉन्च होने वाली यह पहली मोटरसाइकिल है। कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर स्पीड ट्रीपल को टीज कर दिया गया है। यह कंपनी की नई जेनरेशन वाली मोटरसाइकिल होगी।
इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1200 सीसी का इन-लाइन, 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका इंजन 150 बीएचपी या इससे ज्यादा की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। यह मोटरसाइकिल ग्लोबल इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करेगी। इसमें स्टील ट्रेलिस की जगह एल्युमिनियम फ्रेम दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें नया सस्पेंशन भी दिया जा सकता है। इसके अलावा बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें कई राइडिंग मोड्स दिए जाएंगे। इसमें नया टीएफटी स्क्रीन वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो फुली डिजिटल होगा। इसके अलावा इसमें गोप्रो कंट्रोल फीचर भी इंटीग्रेट किए जा सकते हैं। नई बाइक में माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया जा सकता है। इसमें हल्के फ्रेम के साथ इंजन के भार को घटाया जा सकता है।
ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि पुराने मॉडल के मुकाबले यह मोटरसाइकिल काफी हल्की होगी। अब देखना यह है कि कंपनी अपनी इस नई मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में किस प्राइस रेंज में लॉन्च करती है।ब्रेकिग की बात करें तो इसमें ब्रेम्बो स्टायलेमा यूनिट्स दी जा सकती है। नई स्पीड ट्रीपल में कंपनी की तरफ से कई नए इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें कॉर्नेरिंग एबीएस, व्हीली और स्लाइड कंट्रोल के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।