मुंबई । किफायती किराए में हवाई यात्रा कराने वाली एयरलाइन गोएयर की रिपब्लिक डे फ्रीडम सेल 22 जनवरी से शुरू हो चुकी है। यह सेल 29 जनवरी तक जारी रहेगी, इस सेल के दौरान टिकटों की बिक्री 859 रुपए से शुरू होगी। गोएयर की इस सेल के दौरान आप अलग-अलग शहरों के लिए डिस्काउंट के साथ टिकट बुक कर सकते हैं। इसी के साथ गो एयर टिकट बदलने पर कोई भी फीस नहीं ले रही है। इसके तहत 22 जनवरी से लेकर 31 मार्च की यात्रा अवधि के बीच, सेल के दौरान बुक किए गए टिकटों में प्रस्थान की तारीख से तीन दिन पहले तक टिकट बदलने पर शुल्क नहीं लगेगा। सेल के दौरान 1 अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच यात्रा करने के लिए बुक किए गए टिकटों पर 14 दिन पहले तक कोई टिकट बदलाव फीस नहीं लगेगी। आप इस सेल का फायदा गोएयर की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करके उठा सकते हैं। कंपनी ने ट्वीट करके अपनी इस सेल की जानकारी दी है। गौरतलब है कि स्पाइसजेट और इंडिगो जैसी अन्य एयरलाइन भी अपने-अपने ऑफर्स निकाल रही हैं। इन दोनों ने स्पेशल सेल की डेट को भी आगे बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस के बाद ज्यादातर एयरलाइन सस्ती दरों पर सेल के माध्यम से टिकटों की बिक्री कर रही हैं। इसके पीछे मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई सफर का आनंद ले सके।