नई दिल्ली । भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने वोडाफोन आइडिया से प्रायोरिटी प्लान को लेकर दिए गए कारण बताओ नोटिस पर चार सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा है। ट्राई ने पिछले हफ्ते दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को उसके प्रायोरिटी प्लान में पारदर्शिता की कमी और उसके भ्रामक होने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस पर कंपनी को 31 अगस्त तक अपना जवाब देना था। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस मामले में ट्राई से थोड़ी और मोहलत मांग थी जिसके जवाब में उसे चार सितंबर तक का विस्तार मिला है। कंपनी ने एक निश्चित राशि का मोबाइल प्लान लेने वालों को 4जी की तेज स्पीड और नेटवर्क पर वरीयता देने की पेशकश की है। कंपनी के इस रेड एक्स प्लान को लेकर ट्राई ने आपत्ति जताई है। इस बारे में वोडाफोन आइडिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी है।