मुंबई । टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को भारत में 6 जनवरी को लांच किया जाएगा। लांच से पहले ही इस सड़क पर स्पॉट किया गया है। इसके डिजाइन में इस बार कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं। इसमें फुल एलईडी हेडलैंप, पतली ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर डैम और दोनों किनारों पर फोग लाइट्स दी गई हैं। साथ ही इसमें 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील व रियर में अपडेटेड बंपर भी दिया गया है। लेजेंडर मॉडल में डुअल टोन ब्लैक व मरून इंटीरियर का विकल्प दिया जा सकता है।
बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को जहां नौ वेरिएंट्स के विकल्प में लाया जाएगा, वहीं लेजेंडर मॉडल को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध किया जाएगा। इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा जो एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसमें पहला 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन और दूसरा 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। जहां इसका डीजल इंजन 201 बीएचपी की पॉवर व 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा, वहीं पेट्रोल वेरिएंट 164 बीएचपी की पॉवर व 245 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा।