नई दिल्ली: शेयर मार्केट में गुरुवार को इस साल की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। मिडिल ईस्ट में मचे तनाव के कारण शेयर बाजार धड़ाम हो गया। सेंसेक्स में 1769 अंकों की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ सेंसेक्स 82,497 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 547 अंकों की गिरावट के साथ 25,250 अंकों पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों को एक ही दिन में करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।साल की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट
शेयर मार्केट में गुरुवार को आई गिरावट साल की तीसरी सबसे बड़ी गिरावट रही। इससे पहले सेंसेक्स 4 जून को 4390 अंक और 5 अगस्त को 2223 अंक गिरा था। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक दिन में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण ईरान और इजरायल के बीच बढ़ता तनाव है। इस तनाव के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आई, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा।
लगभग सभी लाल निशान पर बंद हुए
गुरुवार को JSW स्टील को छोड़ सभी स्टॉक नुकसान में रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एलएंडटी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स के शेयरों में दिखाई दिया। इनमें 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। वहीं रिलायंस, मारुति और एशियन पेंट्स ऐसे रहें जिनमें गिरावट 4 फीसदी से कुछ ही नीचे रही। JSW स्टील के शेयर में गुरुवार को एक फीसदी से कुछ ज्यादा की तेजी देखने को मिली।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (MACD) ने Bajaj Steel Industries, Elantas Beck India, Blue Dart Express, Paytm, Kfin Technologies और Metropolis Healthcare सहित अन्य कंपनियों पर तेजी का रुख दिखाया है।एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में आ सकती मंदी
एमएसीडी ने Dixon Technologies, Bajaj Auto, Kaynes Technology, Shriram Finance, Mankind Pharma, Bharti Airtel और Bikaji Foods International सहित अन्य कंपनियों के शेयर में मंदी के संकेत दिए हैं। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इनमें दिखाई दे रही खरीदारी
Jubilant Ingrevia, Vijaya Diagnostic, BSE, Deepak Fertilisers, JSW Steel, Marico, और Lloyds Metals के शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने अपने नए 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को छुआ है। यह संकेत देता है कि इन शेयर में तेजी आई है।