भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरूष कुशाभाऊ ठाकरे जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा जी की पुण्यतिथि पर सोमवार को जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने भदभदा समाधि स्थल एवं कोलार तिराहा स्थित कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान परिसर में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने शामिल होकर श्रद्धेय ठाकरे जी, पटवा जी एवं वरिष्ठ नेता अरूण जेटली के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सुमित पचौरी ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी की तपस्या से आज भारतीय जनता पार्टी का विशाल संगठन वृक्ष की तरह खड़ा हुआ है। श्रद्धेय ठाकरे जी ने आदर्श संगठन खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हीं के दिखाए पदचिन्हों पर चलकर आज कार्यकर्ता उच्च पदों पर आसीन है।
स्व. सुंदरलाल पटवा जी का स्मरण करते हुए सुमित पचौरी ने कहा कि पटवाजी ने अपने खून पसीने और परिश्रम से सींचकर भारतीय जनता पार्टी को आगे लेकर आए है। श्रद्धेय ठाकरे जी, पटवा जी का जीवन प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्पद है। इनसे प्रेरणा लेकर हम सभी अपना जीवन धन्य बना सकते है। श्री पचौरी ने अरूण जेटली जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व. अरूण जेटली जी एक विशेषज्ञ के तौर पर जाने जाते थे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, रणवीर सिंह रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालीय, राहुल कोठारी, श्रीमती कृष्णा गौर, रमेश शर्मा गुट्टू भैया, अजा मोर्चा अध्यक्ष सूरज केरो, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, सत्यार्थ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सुनील पाण्डे, सुधीर जाचक, राम बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, अशोक सैनी, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती वंदना जाचक, श्रीमती बृजुला सचान, श्रीमती सविता यादव, मंडल अध्यक्ष मुकुल लोखण्डे सहित पार्टी एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।