भोपाल । राजधानी भोपाल में आज वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाते हुए प्रात: 6 बजे से शाम 7 बजे तक 188 के कुल 38 मामले दर्ज किये। उक्त मामलों में कुल 45 लोगों को गिरफ्तार 21 दो/चार पहिया वाहन जप्त किये। विगत 24 घण्टे में 188 के कुल 130 प्रकरण पंबीबद्व किये गये। राजधानी में 25 जुलाई से 03 अगस्त तक 10 दिनों के लॉकडाउन की अविध में 188 आईपीएस के कुल 1253 प्रकरण दर्ज किये गये। भोपाल जिले में दिनांक 22 मार्च 2020 से दिनांक 03 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन के उल्लंघन में कुल 7751 प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कायर्वाही की गई।