नरसिंहपुर । कोरोना
को हराकर जिले
में गुरूवार तीन
सितम्बर को कोविड
केयर सेंटरों से
21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सफल
इलाज के बाद
स्वस्थ होकर और
डिस्चार्ज किये गये।
इस मौके पर
डॉक्टरों और मेडिकल
स्टाफ ने स्वस्थ
हुये मरीजों को
शुभकामनायें देकर उनके
घर के लिए
विदा किया। डॉक्टरों
ने बताया कि
बुखार, खांसी, श्वांस लेने
में परेशानी जैसे
लक्षणों की समय
पर जांच व
उपचार कराने और
मजबूत मनोबल रखने
से कोरोना को
हराया जा सकता
है।
गुरूवार तीन सितम्बर को कोविड केयर सेंटर गाडरवारा से 10, जिला अस्पताल- डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर नरसिंहपुर से एक, कोविड केयर सेंटर गोटेगांव से एक, कोविड केयर सेंटर बालिका छात्रावास पीजी कॉलेज नरसिंहपुर से 6 और कोविड केयर सेंटर करेली से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर और डिस्चार्ज किये गये।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 481 सेंपल पॉजिटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 366 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और तीन व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 112 एक्टिव केस हैं।