नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक नियम में बदलाव किया है। सरकार के फैसले का फायदा करोड़ों लाभार्थियों को मिलने की उम्मीद है। खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से जोडऩे की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब ऐसी खबरें चल रही थीं कि आधार से नहीं जुड़े राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे। बता दें कि अब भी करोड़ों राशन कार्डधारक हैं जो आधार से लिंक नहीं हो सके हैं। आधिकारिक बयान में बताया गया कि सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को राशन कार्ड को आधार संख्या से जोडऩे की जिम्मेदारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की सात फरवरी 2017 की अधिसूचना के आधार पर दी गई है। इस अधिसूचना को समय-समय पर संशोधित किया जाता रहा है। अब इस काम की समय सीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 तक कर दिया गया है। मतलब ये कि आप राशन कार्ड और आधार की लिंकिंग 30 सितंबर तक करा सकते हैं।