खेलमंत्री बोले, क्रिकेट का स्तर गिर रहा :
कोलंबो। श्रीलंकाई क्रिकेट की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उसके तीन पूर्व खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंसे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) इस मामले की जांच कर रही है। श्रीलंकाई खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा ने भी यह बात स्वीकार की है हालांकि उन्होंने अभी किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है। इससे पहले एक श्रीलंकाई क्रिकेटर मदुशंका हेरोइन के साथ पकड़े गए थे।
अलाहापेरुमा के अनुसार, आईसीसी श्रीलंका के कम से कम तीन खिलाड़ियों की मैच फिक्सिंग के लिए जांच कर रही है। उन्होंने इसे निराशाजनक बताते हुए कहा कि खेल में अनुशासन कम हो रहा है इसके साथ ही उन्होंने शेहान के डग्स मामले में फंसने पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- यह हैरान करने वाली खबर है। देश को उनसे काफी उम्मीद थी। शेहान की इस मामले में गिरफ्तारी के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने उनका अनुबंध निलंबित कर दिया था।
वहीं दूसरी ओर, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने अपने बयान में कहा, ‘ खेल मंत्री ने जिसका जिक्र किया वह आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा तीन पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू करना है। इसमें वर्तमान समय के राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। उधर क्रिकेट में अनुशासन पर ध्यान देने की बात करते हुए खेल मंत्री ने कहा है, 'क्रिकेट में अनुशासन गिरे नहीं इसके लिए सरकार को स्कूली स्तर से ही ध्यान देना होगा।।'
इससे पहले पच्चीस साल के शेहान और उनके एक दोस्त को 23 मई को देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांत पन्नाला में कथित तौर पर हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था।