चंडीगढ़ । पंजाब सरकार राज्य में जल्दी ही तीन औषधि पार्क स्थापित करने पर विचार कर रही है। इसमें से दो के बारे में प्रस्ताव पहले ही केंद्र को भेजे जा चुके हैं। राज्य के उद्योग मंत्री सुदंर श्याम अरोड़ा ने यह जानकारी दी। भारत सरकार की योजना के तहत बठिंडा में करीब 1,800 करोड़ रुपए की लागत से 1,300 एकड़ में बल्क ड्रग औषधि पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया है। मंत्री ने कहा कि इसके अलावा राजपुरा में एक चिकित्सा उपकरण पार्क 180 करोड़ रुपए की लागत से 210 एकड़ जमीन में लगाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि तीसरी नई परियोजना है, जिसका मकसद क्षेत्र में औषधि क्षेत्र की उभरती जरूरतों को पूरा करना है। इसकी स्थापना फतेहगढ़ साहिब में वजीराबाद गांव में 130.32 एकड़ क्षेत्र में की जाएगी।