नई दिल्ली । भारतीय बाजार में थॉमसन कंपनी ने दो नए एंड्रॉयड टीवी को लॉन्च किए है। फ्लिपकार्ट पर होने वाली रिपब्लिक डे सेल में ग्राहक इन दोनों टीवी को खरीद सकते हैं। ये नए टीवी मॉडल्स 42-इंच और 43-इंच के साइज में उतारे गए हैं। ये दो नए टीवी थॉमसन की पथ सीरीज का हिस्सा हैं। थॉमसन के नए 42-इंच पीएटीएच2121 और 43-इंच पीएटीएच 0009बीएच टीवी मॉडल्स एंड्रॉयड 9 पर चल रहे हैं इसलिए ये टीवी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं।
थॉमसन पथ 42-इंच एंड्रॉयड टीवी की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। वहीं थॉमसन पथ 43-इंच एंड्रॉयड टीवी को 22,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्ट टीवी 20 जनवरी, 2021 से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। थॉमसन पाथ 42-इंच और 43-इंच स्मार्ट टीवी 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं और 500000: 1 डायनामिक कंट्रास्ट रेशियो के साथ आते हैं। दोनों ही टीवी में आपको 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज और 1जीबी रैम मिलेगी। इन मॉडल्स में दो एवी पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट्स, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, दो एवी पोर्ट्स, आरएफ इनपुट, ईथरनेट इनपुट, ऑप्टिकल इनपुट, लाइन इनपुट और एक ऑडियो जैक दिया गया है। इन एंड्रॉइड टीवी के साथ थॉमसन एक स्मार्ट रिमोट भी देता है। इस रिमोट में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एक हॉटकी या कहे स्पेशल बटन है जिसके जरिये आप सीधे यूटयूब, अमेजान प्राइम वीडियो सोनी लाइव देख सकते हैं। रिमोट में डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है जो गुगल असिस्टेंस की मदद से चलता है।
बता दें कि फ्लिपकार्ट पर रिपब्लिक डे सेल 20 जनवरी से शुरू हो कर 24 जनवरी तक चलेगी। थॉमसन पथ के 42-इंच और 43-इंच स्मार्ट टीवी एंड्रायड 9 पाई पर चलते हैं। इसके अलावा, इन टीवी सेट्स में अमलोगीक चिपसेट दिया गया हैं साथ ही 1.4जीएचझेड एआरएम कोरटेक्स-ए53 क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इस दोनों टीवी मॉडल्स की साइज अलग है लेकिन दोनों में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 500 नीटस ब्राइटनेस के साथ फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) आईपीएस पैनल दिया गया है।