अबकी बार 'टमाटर' हुआ 100 के पार, कारोबरी बता रहे हैं अभी और होगा 'लाल'
Updated on
13-07-2024 02:22 PM
नई दिल्ली: मॉनसून में जहां हर ओर हरियाली है, वहीं टमाटर और 'लाल' हुआ जा रहा है। देश में जगह-जगह हो रही बारिश का असर यूं तो सभी सब्जियों पर पड़ रहा है, लेकिन टमाटर कुछ ज्यादा ही महंगा हो रहा है। कुछ दिनों पहले रिटेल में 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपये के पार चला गया है। कहीं यह 110 तो कहीं 120 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। दिल्ली की कुछ पॉश कॉलोनियों अच्छी तरह की पैकिंग में टमाटर 150 रुपये किलो भी बिक रहा है।