यही तो अश्विन का जादू है... कहां गिरी बॉल और कैसे घुमी, टॉम लाथम को कुछ समझ ही नहीं आया

Updated on 24-10-2024 12:44 PM
पुणे: भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने ठोस शुरुआत की। पहले मैच को जीतने वाली कीवी टीम ने यहां टॉस जीता। पिच पर घास नहीं होने की वजह से उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को उसके सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवोन कॉन्वे ने ठोक शुरुआत दिलाई। जसप्रीत बुमराह को अपने पहले स्पेल में कोई सफलता नहीं मिली। मोहम्मद सिराज की जगह खेल रहे आकाश दीप को तो तीन ओवर में 20 रन पड़ गए।

अश्विन को पहले ही ओवर में सफलता


न्यूजीलैंड ने 7 ओवर में 30 रन बना लिए थे। टीम का रन रेट 4 से भी ज्यादा का था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में पहली बार स्पिनर को मौका मिला। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन 8वें ओवर में अटैक पर आए। उन्होंने अपनी 5वीं गेंद पर ही टॉम लाथम को आउट कर दिया। राउंड द विकेट से डाली गई गेंद लेग स्टंप पर गिरने के बाद तेजी से मिडिल स्टंप की तरफ घूमी। लाथम टर्न की उम्मीद नहीं कर रहे थे और गेंद पैड पर खा गए। उनके खिलाफ जोरदार अपील हुई और अंपायर ने उंगली उठा दी।

11 पारी में 9वीं बार बने शिकार


आउट होने के बाद टॉम लाथम ने डीआरएस भी नहीं लिया और पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 11 पारियों में अश्विन के सामने टॉम लाथम आए हैं। इस दौरान अश्विन ने उन्हें 9 बार आउट किया है। इन 11 पारियों में अश्विन के खिलाफ कीवी कप्तान के बल्ले से 360 गेंद पर 128 रन निकले हैं। उनका अश्विन के खिलाफ औसत 14.22 का है। इस पारी में लाथम ने 22 गेंद पर 15 रन बनाए।

पहले टेस्ट में ठंडे रहे थे अश्विन


बेंगलुरु टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन कोई कमाल नहीं कर सके थे। मैच की पहली पारी में 16 ओवर डालकर उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया। इस दौरान सिर्फ एक ही मेडन ओवर डाल पाए और 94 रन खर्च कर दिए। उनकी इकोनॉमी 5.90 की रही। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 5वें गेंदबाज के रूप में उन्हें मौका दिया। 2 ओवर में सिर्फ ने 6 रन दिए और विकेट नहीं ले पाए।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में एक बहुत बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म को…
 06 January 2025
महिला सिलेक्शन कमेटी ने आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सोमवार को जारी टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया गया…
 06 January 2025
ICC टेस्ट टीमों को 2 डिवीजन में बांटने की तैयारी कर रही है। एक डिवीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी। ICC का प्लान है कि बड़ी टीमें…
 06 January 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर सवाल उठाए हैं। पूर्व स्पिनर ने कहा- 'इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों…
 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…