छिंदवाड़ा जबलपुर । शहर की तीसरी दीनदयाल रसोई गुरैया सब्जी मंडी में खोली जाएगी। रसोई में मात्र 10 रुपए में भोजन उपलब्ध होगा। नगर निगम इसका संचालन करेगा। 12 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रसोई का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। नगरीय प्रशासन विभाग की अपर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर सौरभ सुमन सहित निगम के आयुक्त हिमांशु सिंह से बात की और तीसरी रसोई की शुरुआत की पूरी करने के आदेश दिए है। नगर निगम इसकी तैयारी में लग गया है। रसोई गैस संचालन के लिए शुभम शिक्षण समिति को ही एजेंसी बनाया गया है। यह एजेंसी शहर में अन्य दो दीनदयाल रसोई भी चलाती है। इसमें गांधी गंज और जिला अस्पताल की दीनदयाल रसोई शामिल है। कोरोना काल में दीनदयाल रसोई शहर के गरीब बेसहारा वर्ग का बड़ा आसरा रही है। लोगों के दान से इस रसोई का संचालन कर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए गए थे। पूरे प्रदेश में केवल छिंदवाड़ा ही एक मात्र ऐसा शहर होगा जहां एक नहीं बल्कि तीन-तीन दीनदयाल रसोई का संचालन होगा।