आज Banco Products, Rallis India समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा! तेजी के संकेत
Updated on
16-07-2024 02:54 PM
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पूंजी प्रवाह और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 145.52 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 80,664.86 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 343.2 अंक तक चढ़कर 80,862.54 अंक के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंचा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 84.55 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 24,586.70 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 132.9 अंक की बढ़त के 24,635.05 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।