लुसाने। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण रुके खेल को फिर शुरु करने के लिए पांच स्तर की प्रक्रिया होगी। साथ ही कहा कि कोरोना वायरस का टीका तैयार होने के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेली जाएगी। एफआईएच का मानना है कि उसके सदस्य देशों के बीच वैश्विक प्रतियोगिताएं इस प्रक्रिया के अंतिम चरण के दौरान ही संभव हो पाएंगी। इसके लिये अभी समयसीमा तय नहीं की जा सकती है। एफआईएच ने कहा , ‘‘खेल की वापसी पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी पर एफआईएच ने इसके लिये पांच चरण की प्रक्रिया तैयार की है। इसकी शुरूआत सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अभ्यास के साथ की जा सकती है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘अगले में चरण में क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं की बहाली होगी जिसके बाद पड़ोसी देशों में स्थानीय यात्रा शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में आगे विभिन्न महाद्वीपों में होने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और एक बार टीका तैयार होने के बाद उम्मीद है कि सामान्य प्रतियोगिताओं की वापसी होगी।’’ एफआईएच ने कहा, ‘‘इन चरणों के लिये कोई समयसीमा तय नहीं है और यह हर देश के लिये अलग होगी।’’ साथ ही कहा कि जब प्रतियोगिताएं शुरू होंगी तो खिलाड़ियों और प्रशसंकों को सुरक्षित रखने के लिये जिन सुरक्षा उपायों को लागू किया जाएगा उनके प्रति आयोजकों को बेहद सतर्क रहना होगा। इस दस्तावेज से महाद्वीपीय महासंघों, राष्ट्रीय संघों और क्लबों को अभ्यास गतिविधियां शुरू करने के प्रयासों में मदद मिलेगी। एफआईएच ने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों के अनुरूप तैयार किये दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।