इस हाई-प्रोफाइल शादी के दौरान वेन्यू के आसपास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक की संभावना को देखते हुए कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि 12 से 15 जुलाई को दोपहर बाद एक बजे से मध्यरात्रि तक केवल शादी समारोह में जाने वाली गाड़ियों को ही जाने की छूट होगी। इस दौरान दूसरी गाड़ियों को वहां से गुजरने की अनुमति नहीं होगी। बीकेसी के आसपास की सड़कों पर पहले ही ट्रैफिक धीमा हो गया है। वहां डेकोरेटिव लाइट्स लगाई जा रही है और लाल फूलों से सजावट की जा रही है। अंबानी परिवार के 27 मंजिला घर एंटिलिया के बाहर पेड़ों को भी रंगीन लाइट्स से सजाया गया है।