कोरोना काल में गोल्ड लोन की ओर बढा रुझान

Updated on 18-08-2020 06:46 PM

 भोपाल । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा सोने पर 90 फीसद तक मूल्य देने की राहत के बाद पहले की तुलना में लोगों का 30 फीसद तक रुझान गोल्ड लोन की ओर बढ़ा है। राजधानी में सोने के भाव 58 हजार रुपये तक पहुंच चुके हैं। इसलिए लोगों ने बैंक व कंपनियों में सोना रखकर अधिक कर्ज पा लिया। कोरोना की वजह से प्रभावित हुए उद्यमियों व छोटे कारोबारियों का गोल्ड लोन की ओर झुकाव ज्यादा है। ताकि फिर से व्यापार खड़ा करने में सहूलियत मिल सके। शहर में सरकारी व निजी बैंकों के अलावा गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों की 30 से अधिक शाखाएं हैं। जहां पर सोने के बदले लोन लेने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, कुछ निजी बैंकें व कंपनियां 90 फीसद अनुपात के हिसाब से लोन देने से कतरा भी रही हैं। इसकी वजह सोने का गिरते भाव है। बीते एक सप्ताह में साढ़े चार हजार रुपये तक भाव में गिरावट हुई है। फिर भी सोना अब तक का सबसे अधिक महंगा है। बता दें कि मुथूट, मणप्पुरम, आईआईएफएल कंपनियों के अलावा सरकारी व निजी बैंकें सोने पर कर्ज देती हैं। आरबीआई ने 75 की बजाय 90 फीसद तक सोने पर कर्ज मिलने की राहत दी है। ऋण लेने की प्रक्रिया चंद मिनटों की होती है। राशि भी एक से दो घंटे के भीतर मिल जाती है। इसमें सिबिल की जांच नहीं होती। दरें भी सामान्य होती हैं। कोई छुपा शुल्क नहीं होता। प्रतिमाह के हिसाब से किश्तें बन जाती हैं। ऋण को समय से पहले भी चुका सकते हैं। आभूषणों की सुरक्षा 100 फीसद मिलती है। भोपाल के सराफा बाजार में सोमवार को चांदी के भाव में दो हजार रुपये की गिरावट हुई और 62 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गए। इससे पहले सात दिन में दो बार 6 हजार रुपये तक की गिरावट हो चुकी है। दूसरी ओर सोने के भाव 53 हजार 500 रुपये पर स्थिर बने हुए हैं। कोरोना काल में सोने-चांदी के भावों में तेजी बनी रही। अगस्त के पहले सप्ताह में तो सोना-चांदी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट) एवं चांदी के भाव 68 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो हो गए थे, लेकिन 10 अगस्त से दोनों ही धातुओं के भावों में कमी आने लगी और तीन दिन में ही सोने में 4500 रुपये एवं चांदी में 4000 हजार रुपये की गिरावट आ गई थी। 12 अगस्त को सोने के भाव 53 हजार 500 रुपये एवं चांदी 64 हजार 500 रुपये प्रतिकिलो रही थी। इसके बाद भाव स्थिर हो गए, लेकिन सोमवार को जब सराफा खुला तो चांदी दो हजार रुपये लुढ़ककर 62 हजार 500 रुपये किलो तक पहुंच गई, जबकि सोने के भाव स्थिर ही रहे। इस क्षेत्र के जानकार अनुराग सिसौदिया का कहना है कि सरकारी बैंकें तो आरबीआई की गाइडलाइन के हिसाब से ही सोने पर कर्ज दे रही है, किंतु कुछ निजी बैंक व कंपनियां थोड़ा कतराती हैं। फिर भी कर्ज लेने वालों की संख्या बढ़ी है। हमीदिया रोड स्थित गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट के मैनेजर प्रशांत शर्मा ने बताया कि पहले की तुलना में सोना रखकर कर्ज लेने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक है। वहीं, बाजार में बेचने के लिए लोग पहले से रखा सोना भी निकाल रहे हैं।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 04 January 2025
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में मंडीदीप के उद्यमियों ने बड़ा फैसला लिया है। अब वे बांग्लादेश को उत्पाद निर्यात…
 04 January 2025
बीजेपी जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। करीब आधा दर्जन जिलों में जिलाध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है। मप्र के…
 04 January 2025
आयकर विभाग की छापेमारी में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश शर्मा और उनकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर भोपाल में भारी मात्रा में प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। राजेश…
 04 January 2025
मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद रवीन्द्र भवन परिसर में 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कर रहा है। 6 जनवरी तक…
 04 January 2025
भोपाल। यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे के पीथमपुर में निष्पादन को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि अभी केवल कचरा डंप किया गया…
 04 January 2025
 भोपाल। चार जांच एजेंसियों के मोस्ट वांटेड सौरभ शर्मा का पता नहीं चल रहा है। एजेंसियां यह भी पता नहीं कर पाई हैं कि वह दुबई में है या भारत आ…
 04 January 2025
भोपाल। यूनियन कार्बाइड कारखाने से पीथमपुर रामकी कंपनी भेजे गए 337 टन जहरीले कचरे में रेडियोधर्मी रसायन तो 40 साल में स्वत: खत्म हो गए हैं लेकिन सेविन, नेफ्थाल जैसे रसायन…
 04 January 2025
 भोपाल। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ रहीं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रतिभा किरण और गांव की बेटी योजना में पंजीयन करने के लिए…