मुंबई । अमेरिकी बाजार
में गिरावट देखने
को मिली। पिछले
हफ्ते टेक शेयरों
में बड़ी गिरावट
दिखी थी। पिछले
सप्ताह डाउ जोंस
159 अंक गिरकर बंद हुआ
था। डाउ जोंस
पिछले सप्ताह इंट्राडे में
628 अंक तक फिसला
था। एसएंडपी 0.8 फीसदी
नीचे बंद हुआ
था। इंट्राडे में
ये 3.1 फीसदी तक फिसला
था। वहीं दिन
के निम्न स्तर
से रिकवर होकर
नेस्डेक 1.3 फीसदी नीचे बंद
हुआ था। पिछले
सप्ताह ज्यादातर बड़ी टेक
कंपनियों के शेयर
गिरावट पर बंद
हुए थे। फेसबुक,
एमेजार, अल्फावेट में 2 फीसदी
से ज्यादा गिरावट
दर्ज की गई
था। एसएंडपी पिछले
हफ्ते 4 फीसदी से ज्यादा
फिसला था।