टाटा के इस शेयर को खरीदने के लिए मची होड़, गिरते बाजार में 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत
Updated on
25-07-2024 04:34 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक की गिरावट आई। लेकिन टाटा मोटर्स के शेयरो में गजब की तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में यह 5.25% की तेजी के साथ 1084.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हप्ते का उच्चतम स्तर है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने नोमुरा ने इस स्टॉक को अपग्रेड करते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,294 रुपये कर दिया है। पिछले सत्र में यह 1,027.65 रुपये पर बंद हुआ था और आज सपाट इसी रेट पर खुला। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आई और यह 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
नोमुरा ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को न्यूट्रल से बाय में अपग्रेड करते हुए इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रीमियम से लक्जरी में बदलाव से टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जेएलआर को उच्च प्रतिस्पर्धा वाले क्षेत्रों से एक स्तर ऊपर रहने में मदद मिलेगी। भारत में, यात्री वाहनों और ईवी की मांग में कमजोरी के संकेत मिले हैं, लेकिन वित्त वर्ष 2025 में Curvv और Harrier EV के लॉन्च से वॉल्यूम को समर्थन मिल सकता है। नोमुरा ने कहा कि हमने 14% पर स्थिर बाजार हिस्सेदारी को ध्यान में रखा है। हम वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान वॉल्यूम वृद्धि को थोड़ा कम करके 6%/5%/5% और EBITDA मार्जिन को 7.3%-8% तक कम करते हैं।
शेयर मार्केट का हाल
इस बीच घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 671 अंक गिरकर 79,477.83 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 202.7 अंक फिसलकर 24,210.80 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में करीब छह प्रतिशत की गिरावट आई। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयर भी नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…