जबलपुर, २८ दिसंबर । पाटन थाना अंतर्गत कटरा मोहल्ला के रहने वाले दो पक्षों के बीच झंडा चौक में पानी पीने की बात को लेकर विवाद हो गया। बात ही बात में विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के लोग आपस में टकरा गये और एक दूसरे के ऊपर गरम तेल फेंक दिया।
पाटन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा मोहल्ला निवासी संजय उर्फ संजू बाल्मीक और राजेश साहू झंडा चौक में चाट के ठैले से पानी पीने की बात को लेकर टकरा गये। संजू बाल्मीक आरोप है कि उसने संजू के ठैले पानी लेकर पी लिया था। इस बात को संजू ने उसे जातिगत तौर से अपमानित किया और गाली गलौज करते हुये उस पर गरम तेल फेंका। वहीं राजेश साहू ने आरोप लगाया है कि संजू बाल्मीक चाट जल्दी देने की मांग कर रहा था और देरी पर गाली गलौज करते हुये उसके साथ मारपीट की और उसकी कड़ाही का गरत तेल उस पर हाथ पर फेंक दिया जिससे वह जल गया। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर उभय पक्षीय प्रकरण दर्ज कर लिया है।