बदल गया ट्रेंड... लोन से ज्यादा तेजी से बढ़ रहे बैंक डिपॉजिट, आरबीआई डेटा में खुलासा
Updated on
16-08-2024 05:30 PM
मुंबई: चालू वित्त वर्ष के दौरान बैंक क्रेडिट ग्रोथ की रफ्तार धीमी हो रही है जबकि इक्रिमेंटल बैंक डिपॉजिट्स ने एडवांसेज की ग्रोथ को पीछे छोड़ दिया है। आरबीआई के पाक्षिक आंकड़ों के मुताबिक 26 जुलाई, 2024 तक बैंकों में जमा राशि 211.9 लाख करोड़ रुपये थी। बैंकों ने मार्च 2024 से 7.2 लाख करोड़ रुपये की जमा राशि जोड़ी है, जो एक साल पहले की अवधि के दौरान जोड़े गए जमा से 3.5% अधिक है। जुलाई 2024 के अंत में बैंक क्रेडिट 168.1 लाख करोड़ रुपये था। मार्च के अंत से इसमें 3.8 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इंक्रिमेंटल लोन एक साल पहले की अवधि के दौरान बैंकों द्वारा दिए गए ऋण से 2.3% अधिक है।
केयरएज रेटिंग्स के एनालिस्ट्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि क्रेडिट ऑफ टेक में कमी जारी है और यह जमा वृद्धि के साथ जुड़ रहा है, जो जमा को बढ़ाने में सिस्टम-वाइड चुनौती को उजागर करता है। पर्सनल लोन ऋण और एमएसएमई में ग्रोथ इस वृद्धि का कारण बनी हुई है। इस बीच क्रमिक रूप से क्रेडिट ग्रोथ स्थिर रही। इसकी वजह यह हो सकती है कि आरबीआई ने असुरक्षित लोन पर लगाम लगाई है। वित्त वर्ष 2025 में डिपॉजिट्स पर जोर रहेगा क्योंकि बैंक अपनी लायबिलिटी फ्रेंचाइज को मजबूत करने के प्रयासों को तेज कर रहे हैं। बैंक सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स के माध्यम से भी धन जुटा रहे हैं।
ऋण-जमा अनुपात
साल-दर-साल प्रदर्शन में क्रेडिट में 13.6% की ग्रोथ देखी गई जो पिछले वर्ष की तुलना में अपेक्षाकृत धीमी थी। पिछले साल इसमें 19.7% की ग्रोथ देखी गई थी जबकि डिपॉजिट में 10.6% की तेजी आई थी। डिपॉजिट ग्रोथ में सुधार तो देखने को मिला है, लेकिन पिछले एक साल में यह क्रेडिट ग्रोथ के मुकाबले पीछे रही है। क्रेडिट में सुस्ती के कारण बैंकों का क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो लगातार दूसरे पखवाड़े 80% से नीचे रहा है। एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक के साथ मर्जर ने बैंकिंग प्रणाली के लिए ऋण-जमा अनुपात को बढ़ा दिया है। एचडीएफसी द्वारा दिए गए ऋणों को छोड़कर, जमा अनुपात में ऋण 77% के आसपास होगा।
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम देश-दुनिया के अमीरों में शुमार है। इनकी गिनती दुनिया के टॉप 20 अमीरों में होती है। इनके ग्रुप की कई कंपनियां अच्छा प्रदर्शन…
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। वे कुछ शर्तों के साथ 42 दिन की स्पेशल छुट्टी ले सकते हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने कहा है…
नई दिल्ली: बैंकों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ईएमआई पर आधारित सभी तरह के पर्सनल लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह बात…
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…