मुंबई। पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी में सप्ताह भर उतार-चढाव भरा कारोबार देखा गया। सोमवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला और तेजी के साथ बंद हुआ, मंगलवार गिरावट के साथ खुला पर तेजी के साथ बंद हुआ, बुधवार को बढ़त के साथ खुला और तेजी के साथ ही बंद हुआ, गुरुवार को कमजोर खुला पर तेजी पर बंद हुआ, शुक्रवार को कमजोर खुला और कमजोरी के साथ ही बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक बढ़कर 49,000 पर खुला और 487 अंक की तेजी के साथ 49,269 के उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 112.45 अंक उछलकर 14,459.70 पर खुला और 138 अंकों की उछाल के साथ 14,485 अंक की रेकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 91.99 अंको की गिरावट के साथ 49,177.33 पर खुला और 248 अंक मजबूत होकर 49,517 पर बंद हुआ। निफ्टी भी पिछले सत्र से 10.40 अंकों की गिरावट के साथ 14,474.35 पर खुला और 79 अंकों की तेज़ी के साथ 14,563 के नए रेकार्ड स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को 201.65 अंक की बढ़त के साथ 49,718.76 पर खुला और 250 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,776 पर बंद हुआ। निफ्टी लगभग अपने पूर्वस्तर पर रहते हुए 1.40 अंक बढ़कर 14,564.85 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 154.21 अंक के नुकसान से 49,338.11 अंक पर खुला और 91.84 अंक के लाभ से 49,584.16 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 47.45 अंक के नुकसान से 14,517.40 पर खुला और 30.75 अंक के लाभ से 14,595.60 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 246.16 अंक गिरकर 49,338 पर खुला और 549 अंकों की गिरावट के बाद 49,035 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 67.65 अंक फिसलकर 14,527.95 अंक पर खुला और 162 अंकों के नुकसान के साथ 14434 के स्तर पर बंद हुआ।