मुंबई। मुंबई शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद मामूली बढ़त पर बंद हुआ।बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 18.75 अंक ऊपर 36051.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.10 फीसदी ऊपर 10.85 अंकों की बढ़त के साथ 10618.20 के स्तर पर बंद हुआ।
रिलायंस के शेयर में गिरावट
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बुधवार को एजीएम पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गई। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण देश में अन्य कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा यानी 12.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रिलायंस का शेयर 3.89 फीसदी यानी 74.65 अंकों की गिरावट के साथ 1842.35 के स्तर पर बंद हुआ।बुधवार को इसकी शुरुआत 1937.95 के स्तर पर हुई थी और पिछले कारोबारी दिन यह 1917 के स्तर पर बंद हुआ था।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तब बुधवार को विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल, जी लिमिटेड, गेल, इंफ्राटेल, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स के अनुसार बुधवार को फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।
हरे निशान पर खुला था बाजारबु
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 285.72 अंक यानी 0.79 फीसदी ऊपर 36318.78 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.84 फीसदी यानी 88.60 अंकों की बढ़त के साथ 10695.95 के स्तर पर खुला था।