भोपाल। गुरुनानक मंडल द्वारा ईदगाह हिल्स स्थित भोपाल गेट पर भगवान श्री राम जी के मंदिर को दीपक से सजा कर आतिशबाजी कर मिस्ठान वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि भगवान श्री राम जी देश के करोड़ो हिन्दुओ के आस्था के प्रतीक है ,500 वर्षो से जिस दिन का पूरे विश्व के हिंदुओं को इंतज़ार था , आज करोड़ो हिंदुओ के इस इंतज़ार की घड़ी समाप्त हुई है, इस अवसर पर गुरुनानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा हिन्दुओ के लिए यह दिन किसी दीपावली से कम नही है , आज का दिन 500 वर्षो की सबसे बड़ी दीपावली है ,आज गुरुनानक मंडल द्वारा भोपाल में राम मंदिर को दीप से सजाकर , भव्य आतिशबाजी कर मिस्ठान वितरण कर राम मंदिर के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर महेश मकवाना ,वैष्णु राजपूत, राजा शर्मा, यतीन मकवाना, अभिषेक ठाकुर, मुकेश सोलंकी, दीपनचंद तिवारी ,बाबा ठाकुर ,रजत कैतवास ,अजय प्रजापति, पीसी कनर्जी उपस्थित थे