नई दिल्ली । आगामी त्यौहारी मांग और बाजार में कारोबारी गतिविधियों के बढ़ने से बीते सप्ताह दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में खाद्यतेल की कीमतों में सुधार आया। इस दौरान लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि मध्य प्रदेश में विभिन्न जिंसों के अलावा तिलहन फसलों के मंडी शुल्क में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि की गई है जिससे सरसों और सोयाबीन के दाम में लगभग 50 रुपए क्विन्टल की वृद्धि होने की संभावना है। सोयाबीन दाना और लूज के भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले क्रमश: 175 रुपए और 170 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 4,900-4,950 रुपए और 4,805-4,845 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और डीगम तेल के भाव क्रमश: 220 रुपए, 220 रुपए और 170 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 12,320 रुपए, 11,870 रुपए और 10,970 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। पिछले सप्ताहांत सरसों दाना 150 रुपए सुधरकर 6,475-6,525 रुपए क्विन्टल और सरसों दादरी तेल 500 रुपए सुधरकर 13,400 रुपए क्विन्टल तथा सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल की कीमतें 75-75 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 2,015-2,165 रुपए और 2,145-2,260 रुपए प्रति टिन पर बंद हुईं। निर्यात गतिविधियों में आई तेजी के बीच मूंगफली दाना सप्ताहांत में 35 रुपए के सुधार के साथ 5,700-5,765 रुपए क्विन्टल और मूंगफली गुजरात तेल 100 रुपए के सुधार के साथ 14,350 रुपए क्विन्टल पर बंद हुआ। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड की कीमत भी समीक्षाधीन सप्ताहांत में 10 रुपए सुधरकर 2,280-2,340 रुपए प्रति टिन बंद हुई। समीक्षाधीन सप्ताहांत में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 300 रुपए सुधरकर 10,200 रुपए पर बंद हुआ। रिफाइंड पामोलिन दिल्ली और कांडला (बिना जीएसटी) के भाव क्रमश: 450 रुपए और 300 रुपए सुधरकर क्रमश: 11,850 रुपए और 10,950 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। समीक्षाधीन सप्ताहांत में बिनौला तेल भी 500 रुपए (बिना जीएसटी के) का सुधार दर्शाता 11,000 रुपए क्विंटल हो गया।