नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी ह्यूंदै की ह्यूंदै क्रेटा के नए मॉडल को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस जानदार कार की बुकिंग अभी तक 45 हजार यूनिट पार कर गई है। नई क्रेटा की बुकिंग का यह आंकड़ा इसलिए खास है, क्योंकि इसे देश भर में लॉकडाउन लागू होने के कुछ पहले ही लॉन्च किया गया था। ह्यूंदै ने नई टूकसन एसयूवी की डिजिटल लॉन्चिंग के दौरान यह घोषणा की। ह्यूंदै ने कहा है कि क्रेटा की कुल बुकिंग में करीब 60 पर्सेंट बुकिंग ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी वाले मॉडल की हुई है। लगभग इतने ही कस्टमर्स ने वॉइस-इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ वाले वेरियंट की बुकिंग की है। दूसरी ओर, क्रेटा की कुल बुकिंग में 56 पर्सेंट बुकिंग डीजल मॉडल की हुई है। जून में ह्यूंदै क्रेटा की बिक्री 7,207 यूनिट थी। इसके साथ यह जून में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी।
इसके अलावा पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 पैसेंजर वीइकल्स की लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर थी। ह्यूंदै क्रेटा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक, 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, ऐम्बिएंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर के साथ बोस ऑडियो सिस्टम, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं।ह्यूंदै क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है, जिनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पावर और 242 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।