जबलपुर, २८ दिसंबर । मझौली थानांर्तगत ग्राम छीतापाल उमाशंकर राजपूत नामक व्यक्ति ने गांव के ज्योतेंद्र सिंह राजपूत के साथ मारपीट कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योतेंद्र सिंह गांव में दो दिन पहले अपनी किराना दुकान रात के समय बंद कर रहा था तभी उमाशंकर राजपूत आकर गाली गलौच करने लगा। उसने आपत्ति उठाई तो उमाशंकर ने लाठी से हमला कर दिया। उसका भाई अनिल बीच बचाव करने लगा तो उस पर भी हमला कर दिया गया। उमाशंकर के प्रहारों से अनिल राजपूत के बाएं हाथ और सिर में चोट पहुंची है। पुलिस ने ज्योतेंद्र की रिपोर्ट पर उमाशकर के विरूद्ध के धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।