हिट हो गई सरकार की NPS वात्सल्य स्कीम, दो हफ्ते में ही खुल गए बच्चों के 33 हजार खाते
Updated on
02-10-2024 01:45 PM
नई दिल्ली: एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) लॉन्च होने के दूसरे हफ्ते में इसे लगभग 33 हजार बच्चों के लिए सब्सक्राइब किया गया है। इनमें 60% से अधिक खाते ऑनलाइन खोले गए हैं। एनपीएस वात्सल्य की घोषणा आम बजट में की गई थी और फाइनैंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर को इस स्कीम की शुरुआत की थी। इसके तहत पैरंट्स अपने 18 साल तक के बच्चों के नाम से पेंशन अकाउंट खोलकर उसमें न्यूनतम 1,000 रुपये सालाना से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। 18 सितंबर को इस स्कीम को करीब 9,700 बच्चों के लिए सब्सक्राइब किया गया था।
NPS वात्सल्य को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी मैनेज कर रही है। PFRDA के एक अधिकारी ने बताया, ‘24 सितंबर तक 27000 बच्चों के लिए खाते खोले गए थे। 29 सितंबर तक इनकी संख्या बढ़कर 32964 हो गई। इनमें 61% से ज्यादा यानी 20304 अकाउंट ई-एनपीएस के जरिए खोले गए।' अधिकारी ने कहा कि लॉन्ग टर्म सेविंग्स और फाइनैंशल सिक्योरिटी के लिहाज से यह उपयोगी स्कीम है। लोगों को 1000 रुपये की शुरुआती रकम देते हुए यह स्कीम बच्चों को गिफ्ट में देनी चाहिए।'
कम से कम निवेश
एनपीएस वात्सल्य का खाता खुलने के बाद इसमें सालाना कम से कम 1,000 रुपये निवेश करना होगा। खाता खोलने के लिए बच्चे की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र देना होता है। मां-बाप या अभिभावक में से जो भी बच्चे के नाम पर अकाउंट खोलेंगे, उनका KYC कराना होता है। बच्चे की 18 साल की उम्र पूरी होने पर उसके नाम से नया KYC कराते हुए उसके अकाउंट को NPS टियर-1 में कन्वर्ट किया जा सकता है। इसके बाद इस अकाउंट पर NPS टियर-1 के ही नियम लागू होंगे और उसी तरह के फायदे मिलेंगे। खाताधारक के 60 साल का होने पर इस खाते से पेंशन मिलेगी।
नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार के पैसा निकालने का सिलसिला नए साल में भी जारी है। साल के पहले 7 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने दो…
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन और एमडी एसएन सुब्रह्मण्यम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। Reddit पर उनका एक वीडियो आया है…
नई दिल्ली: हाल ही में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी (bull run) चली, तो निवेशकों में खूब जोश था। ज्यादा रिस्क, ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में लोग नैनो-कैप स्टॉक (छोटे शेयरों)…
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप ने एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने के लिए अपने ऑफर फॉर सेल (OFS) का साइज 13% से बढ़ाकर 20% करने का…