भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने और मास्क न लगाने तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने, खुले में यूरिनेशन और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अलग-अलग जोनों में अभियान चलाकर 223 प्रकरणों में 29 हजार 450 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की, वहीं लोगों को समझाइश दी कि दोबारा गंदगी न फैलाये और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
कोविड 19 की गाइड लाईन के अनुसार कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। नगर निगम शहर में मास्क लगाने के लिए अभियान के माध्यम से जहां जन जागरूकता उत्पन्न कर रहा है वहीं मास्क न लगाने वालों के खिलाफ स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। निगम आयुक्त वी.एस. चौधरी कोलसानी (आई.ए.एस.) के आदेश पर अपर आयुक्त शाश्वत मीणा के निर्देशन में निगम के सभी जोनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने, खुले में यूरिनेशन और गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
गुरूवार को निगम के अमले ने जोन क्रमांक 01 में 30 प्रकरणों में 03 हजार रूपये, जोन क्रमांक 02 में 07 प्रकरणों में 800 रूपये, जोन क्रमांक 03 में 30 प्रकरण में 03 हजार रूपये, जोन क्रमांक 04 में 25 प्रकरणों में 02 हजार 500 रूपये, जोन क्रमांक 05 में 10 प्रकरणों में 01 हजार रूपये, जोन क्रमांक 06 में 08 प्रकरणों में 800 रूपये, जोन क्रमांक 07 में 25 प्रकरणों में 02 हजार 500 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 09 में 20 प्रकरणों में 02 हजार 700 रूपये, जोन क्रमांक 11 में 04 प्रकरणों में 400 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 14 प्रकरणों में 04 हजार 200 रूपये,जोन क्रमांक 13 में 15 प्रकरणों में 02 हजार रूपये, जोन क्रमांक 14 में 04 प्रकरणों में 400 रूपये, जोन क्रमांक 16 में 06 प्रकरणों में 950 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 16 प्रकरणों में 01 हजार 600 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 09 प्रकरणों में 02 हजार 600 रूपये, जोन क्रमांक 19 में 05 प्रकरणों में 500 रूपये, स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए।