सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि कोरोना वायरस के बाद रुके खेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से शुरु करना सबसे अच्छा तरीका रहेगा। इससे खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में भी सहायता मिलेगी। कमिंस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलेंगे। वह इस आईपीएल के लिए सबसे महंगे बिके हैं। उन्हें 15 करोड़ से अधिक की राशि में केकेआर ने खरीदा था। कमिंस ने कहा कि आईपीएल टीमों के मालिक भी चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट खेला जाए क्योंकि इससे कई लोग जुड़े हुए हैं। टीम मालिकों को उम्मीद है कि हालात ठीक होने पर इस साल यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘कई कारणों से मैं इसमें खेलना चाहता हूं, उम्मीद करता हूं कि इसका आयोजन होगा।’’ कमिंस ने कहा, ‘‘ लंबे ब्रेक के बाद टी20 क्रिकेट होने के कारण यह वापसी का शानदार तरीका रहेगा। एकदिवसीय की तरह यह कठिन नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप भी खेला जाना है, इसलिए जितना अधिक शीर्ष स्तर के टी20 टूर्नामेंट में खेला जाएगा उतना ही खिलाड़ियों के लिए अच्छ रहेगा।