श्रीनगर। कश्मीर के श्रीनगर के सौरा इलाके के पनदाज़ चौक के पास मोटरसाइकिल सवार आतंकियों के हमले में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए, बाद में इनकी मौत हो गई। ज्ञात रहे कि कश्मीर में पिछले कई सालों के बाद आतंकियों ने बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाया है। हमला शाम पांच बजे के करीब हुआ।
हमले के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए और जाते समय शहीद हुए बीएसएफ जवानों की राइफलें भी ले गए।सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। बीएसएफ के ये जवान श्रीनगर में कानून व्यवस्था में नाका ड्यूटी में तैनात थे और इनका काम रोड ओपनिंग का काम था इसी वजह से ये सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे तभी उन पर हमला हो गया।