दुर्ग। नगर में दो समूह में बंटकर बीती रात जुआ खेलने वालें दस लोगों को पुलिस ने पकड़कर उनसे नगद 50 हजार रूपये ओर ताश पत्ती जब्त की है। पुलिस ने इन सभ दसों जुआरियों को जुआ एक्टर 13 के तहत जेल भेज दी।
नगर पुलिस अधीक्षक दूर विवेक शुक्ला ने बताया आरोपी दो समूह में विभाजित होकर जुआ खेल रहे थे। थाना प्रभारी दुर्ग राजेश बागडे एवं टीम द्वारा 10 आरोपियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों में शेखर साहू 28 साल निवासी मिल पारा दुर्ग उज्जवल अग्रवाल 18 साल विश्व कॉलोनी दुर्ग भावेश जैन 18 साल बैजनाथ पारा दुर्ग तुषार सोनी 18 साल गांधी चौक दुर्ग अनिकेत सोनी 25 साल संतरा बाड़ी दुर्ग दूसरे समूह में कैलाश तिवारी उम्र 30 साल मिल पारा दुर्ग धनेंद्र सिंह 35 साल निवासी मिल पारा दुर्ग जगदीश साहू 35 साल निवासी मिल पारा दुर्ग हेमराज जैन 55 साल निवासी मिल पारा दुर्ग विशाल जैन 22 साल महावीर कॉलोनी दुर्ग को गिरफ्तार किया गया दोनों ही समूह से 37615 रुपए तथा दूसरे समूह से ?12950 नगद जप्त किए गए हैं सभी 10 आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।