'...सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा?', बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर बागेश्वर बाबा की बातें झकझोर देंगी

Updated on 05-09-2024 11:52 AM
नई दिल्ली : अपने बेबाक बयानों और हिंदू एकजुटता की वकालत की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री फिर चर्चा में हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि नवंबर में वह बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर तक 'हिंदू जोड़ो यात्रा'पर निकलेंगे। जाति-पात और छुआछूत के खिलाफ पदयात्रा। इस बीच एक पॉडकास्ट में दिए उनके बयानों की एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। उसमें वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर जो कुछ भी बोला है, वह झकझोर कर रख देने वाला है। कैसे बांग्लादेशी हिंदुओं पर अपने ही देश में अत्याचार हुए, उस देश में जिसकी आजादी के लिए उनके पूर्वजों ने कुर्बानी दी, उसी देश से उन्हें निकाले जाने की धमकियां मिल रहीं। महिलाओं, बच्चियों के रेप हुए। घर-दुकान और संपत्तियां जला दी गईं। शास्त्री के पॉडकास्ट का एक क्लिप केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शेयर किया है।

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के 'तख्तापलट' के बाद हिंदुओं के लिए पैदा हुए भयावह हालात का जिक्र करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने भारत के हिंदुओं को एक होने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के जिन हिंदुओं का घर जला है, वे भारत के हिंदुओं से पूछ रहे हैं कि तुमने तैयारी की कुछ या तुम भी ऐसे ही जलवाकर जाओगे।

धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं के बंटे होने का जिक्र करते हुए एकता की वकालत कर रहे थे तभी एंकर ने पूछा कि ऐसे ही बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ क्या हो रहा था, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ा। इसका जिक्र होते ही धीरेंद्र शास्त्री बांग्लादेश का उदाहरण दे हिंदुओं को चेताते हुए धाराप्रवाह बोलने लगे। बागेश्वर बाबा ने कहा, 'हम एक दिन विचार कर रहे थे, बांग्लादेश पर कि अगर हमारी बहन बेटी को हमारे ही सामने कोई उठाकर ले जाए तो कैसा लगेगा, जरा विचार करना। सालों-साल तक जिस देश में रहकरके बिजनस कर करके एक-एक पाई जोड़कर मकान बनाया, दुकान बनाई और 20 लोग आकर लूटकर ले जाएं, तब सच-सच बताना यार कैसा लगेगा? तुम्हारी ही बेटी जिसे फूल की तरह तुमने पाला-पोसा, एकदम सुकुमार सी बिटिया और उस पर निर्दयी राक्षस हवस की भूख में बर्बरता से रेप करे, सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा?'

बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे जुल्म और उनकी बेबसी का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'जिस इज्जत को बचाने के लिए तुम्हारे पूर्वजों ने आन-बान-शान को रख दिया, प्राण त्याग दिए, रामायण के लिए, राम के लिए, गीता के लिए, कृष्ण के लिए..वही देवी के मंदिर में तुम्हारी देवी के मंदिर को तोड़कर फेंक आया है, सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा? जिस देश में तुम रहते हो, उसी देश में तुम्हें अल्पसंख्यक देश छोड़ो ऐसा चिल्ला जाए जबकि तुम्हारे पूर्वजों ने उस देश को आजाद कराने के लिए, बांग्लादेश के लिए तुम्हारे पूर्वजों ने भी कुर्बानी दी और देश के साथ खड़े रहे और तुम्हें उसी देश में गाली देकरके कहा जाए कि देश छोड़ो, बांग्लादेश छोड़ो, हिंदुओं देश छोड़ो जबकि वहां पर तुम्हारे दादा की यादें, दादी की यादें, नाना की यादें, पिता की यादें, वो दरवाजे, वो आंगन, वो घर, वो चौखट, वो ईमली का पेड़, वो आम का पेड़, वो नीम का पेड़...सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा? तुम्हारे घर को जलाया जाए, तुम्हारे सपनों की संपत्ति को जलाकर खाक किया जाए, सच-सच बताना यार, कैसा लगेगा?'

धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उससे भारत के हिंदुओं को सबक सीखने की नसीहत भी दी, साथ में हिंदुओं के बंटे होने पर निराशा भी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'पर इस भारत का दुर्भाग्य है कि ऐसा न वो सोच पा रहा है भारत का हिंदू और न ही वो जग पा रहा है। हम अकेले क्या कर लेंगे? एक दिन आएगा वो हमको भी खत्म कर देंगे। किसी षडयंत्र में फंसा देंगे। देख लेना वो किसी केस में फंसाएंगे। ठीक है, आज तो हम हैं, मान लो हम जिंदा भी रहे लेकिन तुम नहीं जागे तो सच-सच बताना यार, हम अकेले क्या करेंगे। पर ये दुर्भाग्य है इस देश का कि हिंदुओं के सामने हमने कितनी वंशी बजाई, अब भी वो घर से बाहर नहीं निकल रहे। अब भी हिंदू एकता यात्रा की कोई चर्चा नहीं कर रहा...तुमसे तुम्हारा जमीर और तुम्हारे पूर्वज, नन्हीं सी बेटी एक दिन जरूर पूछेगी कि देश के लिए आपने क्या किया?...बांग्लादेश के जिन हिंदुओं का घर जला है, वे भारत के हिंदुओं से पूछ रहे हैं कि तुमने तैयारी की कुछ या तुम भी ऐसे ही जलवाकर जाओगे। हिंदू का मतलब है सबका सम्मान करे।'
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 47वां दिन है। गुरुवार को हुए उनकी टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।…
 11 January 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अपने बचे हुए 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर…
 11 January 2025
प्रयागराज महाकुंभ में संन्यास लेने वाली 13 साल की लड़की का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7…
 11 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले में 300 फीट गहरी कोयला खदान से शनिवार को एक और मजदूर लिजान मगर का शव पानी पर तैरता हुआ मिला। मजदूर की पहचान 27…
 11 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 15 मामले हो गए हैं। शनिवार को असम में पहला केस सामने आया। यहां 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव है।बच्चे…
 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…