भोपाल (ईएमएस)। हर वर्ष 5 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस का कार्यक्रम कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते निरस्त कर दिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में सभी जिला शिक्षाधिकारियों को कहा गया है कि इस दिन वेबिनार के माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया जाए। वहीं कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य होने पर शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित करें।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षा विभाग शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है। शिक्षा विभाग के अलावा नगर निगम द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। चूंकि अभी कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है, लिहाजा शिक्षा विभाग ने 5 सितंबर को होने वाला कार्यक्रम निरस्त करने को कहा है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग वेबिनार के माध्यम से जिला, संभाग और राज्य स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन करेगा। मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन विषय पर यह संगोष्ठी होगी और चयनित शिक्षकों को शिक्षा विभाग सम्मानित करने के साथ-साथ नकद राशि देकर भी सम्मानित करेगा। जिला शिक्षाधिकारियों को कहा है कि कोरोना वायरस से स्थिति सामान्य होने पर अपने हिसाब से शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित कर सकते हैं।