मुंबई । देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,701 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि बुरा दौर बीत चुका है और आने वाले साल में कंपनी को अपनी आय में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद है। इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 8,118 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5.4 प्रतिशत बढ़कर 42,015 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 39,854 करोड़ रुपए रही थी। टाटा समूह की इस कंपनी ने कहा कि उसकी यह नौ साल में दिसंबर तिमाही की सबसे मजबूत वृद्धि है। टीसीएस ने छह रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की है।