नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों पर दो लाख रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी ने इसके लिए फेस्टिवल ऑफ कार्स नाम से एक अभियान शुरू किया है। इसका मकसद त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री बढ़ाना है। कंपनी अपने ICE मॉडल पर 2.05 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। ये छूट 31 अक्टूबर, 2024 यानी दिवाली तक उपलब्ध रहेगी। कंपनी ने अपनी कई लोकप्रिय गाड़ियों को इस अभियान में शामिल किया है। यानी इन गाड़ियों पर कंपनी छूट दे रही है। लेकिन पंच और कर्व को इससे अलग रखा गया है। कंपनी साथ ही 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय गाड़ियों टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज़, नेक्सन, हैरियर और सफारी पर छूट दे रही है। मॉडल और वैरिएंट के आधार पर छूट की राशि अलग-अलग है। टियागो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये, अल्ट्रोज़ की 6.49 लाख रुपये, नेक्सन की 7.99 लाख रुपये, हैरियर की 14.99 लाख रुपये और सफारी की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये रखी गई है। सबसे बड़ी छूट टाटा की प्रमुख एसयूवी सफारी पर मिल रही है। इस पर कंपनी 1.80 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। हैरियर एसयूवी पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसी तरह कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन पर 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
45,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा
टाटा मोटर्स टियागो पर 65,000 रुपये और अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक पर 45,000 रुपये की छूट दे रही है। इस बीच टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह छूट पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध है। कीमत में कटौती के अलावा टाटा मोटर्स उपभोक्ताओं को कुछ अतिरिक्त फायदे भी दे रही है। कंपनी चुनिंदा मॉडलों पर 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। हाल के महीनों में कारों की बिक्री में गिरावट आई है। इस कारण डीलरों के पास भारी इंवेंट्री जमा हो गई है। इसे क्लियर करने के लिए हाल में मारुति ने भी अपनी कारों की कीमत घटाई थी। कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में 6,500 रुपये तक की कटौती की है।