भोपाल । महिला एवं बाल विकास, भोपाल की टास्क फोर्स की बैठक में तय किया गया है कि बाल विवाह रोकने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के साथ कोविड के दौरान बच्चो की दिक्कतों को समझकर उनके निराकरण के प्रयास किये जायें। कलेक्टर सभा कक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती माया अवस्थी की अध्यक्षता में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संबंधित विभागों के प्रतिनिधि,स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, चाईल्ड लाइफ एवं रेलबे चाइल्ड, यूनिसेफ प्रतिनिधि एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के सदस्य शामिल हुए।
बैठक में योजना संबंधी कार्यो की समीक्षा की गई। जिले में होने वाले बाल विवाह रोकथाम के लिए आने वाली समस्या के संबंध में चर्चा की गई और इस बात पर जोर दिया गया कि अधिक से अधिक, प्रचार - प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं। बैठक में भारत सरकार के निर्देशानुसार एसआरबी प्रत्येक वर्ष दो बिंदुओं की बढ़ोतरी किए जाने के संबंध में विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्थाओं के बच्चों द्वारा कोविड-19 लॉकडाउन अवधि में आने वाली समस्याओं को साझा किया गया एवं कम्युनिटी में गठित बाल पंचायत के माध्यम से उनका निराकरण कैसे किया गया बताया गया । बैठक में इस अभियान को निरंतर रखने पर बल दिया गया।