काबुल । तालिबान की कार्यकारी सरकार गठन के बाद अफगानिस्तान में आमजन पर अत्याचार और शोषण का सिलसिला अनवरत जारी है। हालही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो शख्स किसी पर कोड़े बरसाते हुए नजर आ रहे हैं और महिला के चीखने की आवाज सुनाई दे रही है। हालांकि गाड़ी के पीछे छिपे होने के चलते यह देख पाना मुश्किल है कि इस अत्याचार का शिकार कौन हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अफगानिस्तान का है। तालिबानी लड़ाके अफगान महिलाओं पर कोड़े बरसा रहे हैं और वह दर्द से चीख रही है। वीडियो में एक गाड़ी और आसपास कुछ लोग खड़े देखे जा सकते हैं। अभी तक ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं जो तालिबान के अत्याचारों का दावा करते हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों पर तालिबान को गोली बरसाते हुए भी देखा जा चुका है।
इससे पहले खबर आई थी कि तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान के दो पत्रकारों को अगवा कर बुरी तरह से पिटाई की है। कैद से रिहा होने के बाद इन दोनों पत्रकारों ने तालिबान के जुल्म की दास्तां पूरी दुनिया को सुनाई। तालिबान पिछले कई महीनों से इनकी रिपोर्टिंग को लेकर काफी भड़का हुआ था। अब यहां की सत्ता पर कब्जे के बाद तालिबान लड़ाकों ने इस वेबसाइट के दो पत्रकारों तकी दरयाबी और नेमातुल्लाह नकदी को अगवा कर उनकी काफी पिटाई की है। दोनों पत्रकारों को तालिबान ने इतनी बुरी तरह से पीटा है कि उनके शरीर पर जख्म के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि तालिबान लड़ाके पकड़ने के बाद दोनों को अलग-अलग कमरे में लेकर गए और बुरी तरह से पिटाई की। दोनों पत्रकारों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। तालिबान ने अभी इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।