सिंथेटिक ड्रग बना पूरे विश्व में सबसे बड़ा खतरा, डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कैसे पाया जा सकता है इस पर काबू

Updated on 26-10-2024 01:21 PM
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में भारत सहित पूरे विश्व में सिंथेटिक ड्रग सबसे बड़ा खतरा बन कर उभरा है। इसकी चपेट में विश्व के लाखों लोग आ रहे हैं। खासक युवा पीढ़ी। इंटरनेट ने ड्रग्स प्राप्त करने और यहां तक कि इस्तेमाल करने के तरीके को बदल दिया है। कुछ बटनों के क्लिक से, ये बेहद खतरनाक ड्रग लोगों को आरम से मिल रहे हैं और ड्रग माफिया अब आर्गेनिक ड्रग के कारोबार से निकलर सिंथेटिक ड्रग की ओर शिफ्ट हो गये हैं। चूंकि सिंथेटिक ड्रग को पैदा करना आसान है और इसके पैदवार के लिए खेती या दूसरे संसाधनों की जरूरत उतनी नहीं पड़ती है,अभी सबसे अधिक इसका प्रसार है। इस ड्रग के प्रसार को रोकने के लिए विश्व के तमाम देशों को साझा लड़ारई लड़नी होगा। भारत भी इसकी चपेट में आ रहा है और इस ख्रतरे से बचने के लिए भारत-अमेरिका को साझा ऑपरेशन और नीति बनाने की जरूरत है।

ड्रग्स की मिली बड़ी खेफ से दोनों देश चिंतित


भारतीय मूल के डॉक्टर राहुल गुप्ता अमेरिका में नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी के डायरेक्टर हैं। डॉ. राहुल, व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी का नेतृत्व करने वाले पहले डॉक्टर हैं। वे बाइडेन प्रशासन के साथ ग्लोबल स्तर पर ड्रग के प्रसार के रोकथाम के लिए बन रहे ग्लोबल नीति और एक्शन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। अभी वह भारत दौरे पर हैं जिसमें उन्होंने भारत-अमेरिका के बीच ड्रग की रोकथाम के लिए बने एक्शन प्लान और भविष्य की रणनीति पर विचार मंथन किया। दरअसल दोंनों देशों में हाल में ड्रग की मिली अरबों की खेप बड़ी चिंता के रूप में उभरी है। राहुल गुप्ता ने कहा कि अभी पिछले दिनों दिल्ली में 900 किलो की कोकीन की जो बड़ी खेप बरामद की गई थी वह दोनों देशों के संयुक्त ऑपरेशन और इनपुट की मदद से सफल हुआ।

एनबीटी से खास बातचीत में डॉ राहुल गुप्ता ने कहा कि भारत में नरेन्द्र मोदी की गुवाई वाली केंद्र सरकार ने भी ड्रग की रोकथाम में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और अमेरिका भारत के नशा मुक्त अभियान में हर स्तर पर भारत को मदद देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हाल में भारत में जो ड्रग की बड़ी तादाद पकड़ में आई उसमें भी दोनों देश आगे की जांच मिल कर रहे हैं। पिछले साल जुलाई में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सिंथेटिक ड्रग खतरों से निपटने के लिए एक ग्लोबल गठबंधन की शुरूआत की थी। तब से इस मामले में कई अहम पहल हुई है और डॉ राहुल गुप्ता का भारत दौरा उसी गठबंधन के परिपेक्ष में था।

सिंथेटिक ड्रग है काफी खतरनाक


उन्होंने कहा कि जिस तरह आर्गेनिक ड्रग से सिंथेटिक ड्रग की ओर पूरा कारोबार शिफ्ट हुआ वह बेहद खतरनाक ट्रेंड है और उसपर अभी काबू नहीं पाया गया तो पूरे विश्व को इसका खामियाजा भुगतना पकड़ सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में अमेरिका में बाइडन प्रशासन ने पूरे विश्व को इस खतरे से निबटने के लिए एक के बाद एक ऐसी कई कोशिशें की जिसका असर अब दिखने लगा है लेकिन अभी लड़ाई बाकी है। उन्होंने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए 155 देशों का गठनबंधन है और भारत की इसमें भूमिका ग्लोबल लीडर की है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी जब अमेरिका में थे तब दोनों देशों के बीच ड्रग की रोकथाम के लिए साझा फ्रेमवकर्क बना था। उस पर हाल के दिनों में काफी काम हुआ है। मौजूदा दौरा भी उसी फ्रेमवर्क का हिस्सा है।

अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ड्रग पर नियंत्रण के लिए किये जा रहे उपाय के कई स्तर हैं। सबसे बड़ी चुनौती इसकी ट्रैफिकिंग को रोकना और फिर इससे जुड़े प्लेयर को दबोचना है। इसके लिए । काउंटर नारकोटिक्स पर दोनों देशाें का ऑपरेशन जमीन से लेकर समुद्र तक हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस ड्रग की चपेट में आए लोगों के पुनर्वास,उन्हें सामाजिक मुख्यधारा में लाना भी बड़ी चुनौती है। डॉ गुप्ता ने कहा कि इसके बिना प्रयास सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि चार साल पहले के आंकड़े थे कि अमेरिका में 31 फीसद मौत बढ़ी थी ड्रग ओवरडोज के कारण लेकिन इन चार सालों में इसमें 40 फीसदी कमी आयी है।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 9 जनवरी को होने वाले स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) को बुधवार को फिर टाल दिया। ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच ज्यादा अंतर…
 09 January 2025
असम के जोरहाट पुलिस की 16 सदस्यों की टीम एक आरोपी को पकड़ने निकली और गूगल डायरेक्शन पर आगे बढ़ी। लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच…
 09 January 2025
आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों…
 09 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर…
 09 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी ने कहा- अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद…
 09 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 8 मजदूर पिछले 72 घंटे से फंसे हैं। एक मजदूर का शव बुधवार को निकाला गया…
 08 January 2025
 श्रावस्‍ती: श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। वह रमजान महीने में मुंबई में रहकर चंदा वसूल करता था। कभी बहाने से पश्चिम बंगाल तो कभी…
 08 January 2025
 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सियासी महकमे में इन दिनों दिनों दिल्ली चुनाव की गूंज है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से गाजियाबाद में भी सियासी हलचल…