नई दिल्ली । भोजन पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने 350 कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की। यह कंपनी की कोविड-19 संकट के चलते मई से चल रही कर्मचारियों की हटाने की योजना का हिस्सा है। स्विगी ने मई में मुख्यालय और विभिन्न शहरों में कई स्तर के करीब 1,100 कर्मचारियों की छंटनी की थी। कंपनी ने कोविड-19 संकट के दौर में अपने संसाधनों को पुन:व्यवस्थित करने की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया था। कंपनी ने कहा कि उसके बाजार में कारोबार आधा रह गया है। दुर्भाग्य से संसाधन व्यवस्थित करने की इस आखिरी कार्रवाई में उसे और 350 कर्मचारियों की छंटनी करनी पड रही है।