-जिक्सर 250 और गीक्सर एसएफ 250 बाइक्स लांच
नई दिल्ली। टूव्हीलर वाहन निमा्रता कंपनी सुजुकी ने दो शानदार बाइक पेश की है। ये बाइक है बीएस6 कम्प्लायंट जिक्सर 250 और जिक्सर एसएफ 250। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 जिक्सर 250 की कीमत में 3,400 रुपये और बीएस6 जिक्सर एसएफ 250 की कीमत में 3 हजार रुपये का इजाफा हुआ है।सुजुकी जिक्सर 250 बीएस 6 की कीमत 1.63 लाख और सुजुकी गीक्सर एसएफ 250 बीएस 6 की 1.74 लाख रुपये है। वहीं, जिक्सर एसएफ 250 मोटोजीपी एडिशन का दाम अब 1.75 लाख रुपये हो गया है। जिक्सर 250 नेकेड स्ट्रीटफाइटर, जबकि जिक्सर एसएफ 250 फुल-फेयर्ड बाइक है।
सुजुकी की इन दोनों बाइक में 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी इंजन मिलता है। यह इंजन 9300 आरपीएम पर 26 बीएचपी की पावर और 7300 आरपीएम पर 22. 2 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 इंजन का आउटपुट बीएस4 मॉडल के बराबर है। इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा सुजुकी ने इन दोनों मोटरसाइकल में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है। इनका लुक पहले की तरह ही है। बता दें कि सुजुकी ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पूरी बीएस6 लाइन-अप को पेश किया था। कंपनी इन मॉडल्स को मार्च में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इनकी लॉन्चिंग कुछ महीने टल गई।फीचर्स की बात करें, तो बाइक्स में एलईडी हेडलैम्प, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रोम-टिप्ड ड्यूल-पोर्ट मफलर, स्प्लिट सीट्स और ड्यूल-चैनल एबीएस जैसे फीचर हैं। जिक्सर एसएफ 250 को सीधी टक्कर देने वाली इंडियन मार्केट में कोई दूसरी बाइक नहीं है। वहीं, जिक्सर 250 का मुकाबला यामाहा एफझेड25 और बजाज डॉमिनार जैसी मोटरसाइकल से है।