मुंबई । इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक में तेजी तथा विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की तेजी आई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 141.75 अंक बढ़कर 51,673.27 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 36.50 अंक बढ़कर 15,209.80 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी इंफोसिस में हुई, जबकि टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आईटीसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और इंडसइंड बैंक लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 222.13 अंक बढ़कर 51,531.52 पर और निफ्टी 66.80 अंक बढ़कर 15,173.30 पर बंद हुआ था।