मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 308.17 अंक करीब 0.59 फीसदी की तेजी के साथ ही 52462.30 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.57 अंक तकरीबन 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 15,371.45 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान अधिकांश शेयरों में तेजी आई वहीं कुछ शेयर ही नीचे आये।
शेयर बाजार में बजट के बाद से ही तेजी का माहौल है। बाजार में आयी बढ़त से ही सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1,40,430.45 करोड़ रुपए बढ़ गया। इनमें से सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर ऊपर आये जबकि एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई।
दूसरी ओर बड़ी कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर खुले। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर खुले। इससे पहले सोमवार को भी बाजार रिकार्ड बनाकर बंद हुआ था।
सरकारी रेलवे कंपनी रेलटेल का आईपीओ आज खुलने जा रहा है। प्राइस बैंड 93 से 94 रुपए के बीच है, 18 फरवरी को ये इश्यू बंद होगा। नेस्ले इंडिया, आर सिस्टम्स इंटरनेशनल, शेफलर इंडिया, एडवेन्ट कम्प्युटर सर्विस और जीएम पॉलीप्लास्ट के परिणाम जारी होने वाले हैं।