मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को रिकार्ड तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में यह उछाल दुनिया भर से मिले सकरात्मक संकेतों के साथ ही अमेरिका में नई सरकार से राहत उपायों की घोषणाओं की उम्मीदें हैं। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में खरीददारी से भी घरेलू शेयर बाजार उछला है। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक करीब 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ ही 49,792.12 अंक के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं इसी प्रमुख एनएसई का निफ्टी 123.55 अंक तकरीबन 0.85 फीसदी उछलकर 14,644.70 अंक के नये उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा 2.75 फीसदी की तेजी में रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (2.67 प्रतिशत), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.98 प्रतिशत) और एशियन पेंट्स (1.98 प्रतिशत) का स्थान रहा। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी रही। इससे बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ। इनके विपरीत पावरग्रिड कॉरपोरेशन में 1.75 फीसदी और एनटीपीसी में 1.35 फीसदी की गिरावट रही।
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। कंपनी के शेयर में 6.28 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स , विप्रो , मारुति सुजुकी और टेक महिंद्रा के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन सभी कंपनियों के शेयर्स में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया। वहीं, पावी ग्रिड कॉर्प 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान में रही। इसके अलावा श्री सीमेंट्स, एनटीपीसी , गेल और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर भी नीचे आये।
इससे पहले अमेरिका में वित्त मंत्री के लिए नामांकित जेनेट येलेन ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिये भारी प्रोत्साहन का आह्वान किया था उसके बाद से ही बाजार में उत्साह का माहौल है। निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार को पद की शपथ लेंगे। उन्होंने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये 1.9 हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज का प्रस्ताव रखा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के शपथ लेने से पहले अधिकांश एशियाई शेयर बाजारों में तेजी रही।