मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में यह बढ़त दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के साथ ही भारती एयरटेल, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आयी तेजी से आई है। इसी के साथ ही 30 शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स दिन भर के कारोबार के बाद 272.51 अंक करीब 0.71 फीसदी बढ़कर 38,900.80 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.75 अंक तकरीबन 0.73 फीसदी बढ़कर 11,470.25 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्याद लाभ में भारती एयरटेल के शेयर रहे। टेलीकाम कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित बकायों को सरकार को लौटाने के लिये 10 साल का समय दिये जाने के बाद से इसके शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आयी है। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एसबीआई के शेयर भी ऊपर आये।
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट आई है।
कुछ वित्तीय कंपनियों के साथ दूरसंचार और धातु कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही। इससे पहले सोमवार को जीडीपी आंकड़ों के पहले बाजार में भारी गिरावट आई थी।
वहीं मंगलवार को सुबह बाजार की तेज शुरुआत हुई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 399.53 अंक की बढ़त के साथ 39,027.82 अंक पर पहुंच गया। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 116.70 अंक के लाभ के साथ 11,504.20 अंक पर था। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। तेल-गैस शेयरों में भी कमजोरी आई।