मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गयी। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रहने से बाजार नीचे आया है। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 746.22 अंक करीब 1.50 फीसदी के नुकसान से 48,878.54 अंक पर पहुंच गया। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 218.45 अंक तकरीबन 1.15 फीसदी के नुकसान से 14,371.90 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक चार फीसदी से ज्यादा गिरा। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गिरावट आई जबकि बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, बजाज फिनसर्व और इन्फोसिस के शेयरों को लाभ हुआ। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,614.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस दौरान बाजार पचास हजार के पार पहुंचने के बाद भी अंत में गिर गया।